रानी: आई माता मंदिर चोरी का पुलिस ने किया पर्दाफाश, रानी के राहुल उर्फ लोकेश को गिरफ्तार, चोरी का माल भी बरामद
Rani, Pali | Nov 20, 2025 रानी थाना क्षेत्र के चोर ने मन्दिर को निशाना बनाते हुए मोकमपुरा रोड पर बने आई माता मंदिर रानी से 6 नवम्बर रात्रि को 21 वर्षीय राहुल उर्फ लोकेश भंवरलाल निवासी मिठेश्वर महादेव मंदिर के पास रानी ने मन्दिर का ताला तोड़कर चांदी के छत्र व छोटी बड़ी मूर्तिया कर ले गया था ।जिसको पुलिस ने पकड़ लिया