सिहोरा: नेशनल हाईवे 30 झूनापानी मोड़ पर दो ट्रक टकराए, स्टेरिंग में फंसकर आईसर चालक की मौत
सिहोरा थाना क्षेत्र के धनगवां के आगे झूनापानी के खतरनाक मोड़, नेशनल हाईवे 30 के पास रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे दो ट्रकों की आमने-सामने भीषण भिड़ंत हो गई। टक्कर के कारण आयशर ट्रक का चालक स्टेयरिंग में बुरी तरह फँस गया और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।हासिल जानकारी के अनुसार मृतक आयशर वाहन क्रमांक एमपी 20 जेडएफ 5518 का चालक नीलू कोरी निवासी पनागर है।