फतेहपुर: ललौली के चदौरा के समीप अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बिजली के खंभे में मारी टक्कर, खंभा छात्रा पर गिरा
बंधवा निवासी अशोक कुमार की 17 वर्षीय पुत्री प्रियंका देवी जो बहुवा कस्बे में स्थित इंटर कॉलेज की कक्षा 12 की छात्रा है। रोज की भांति आज भी स्कूल पढ़ने जा रही थी। जब वह थाना क्षेत्र के चंदौरा गांव के समीप पहुंची तभी अनियंत्रित ट्रैक्टर आया और रोड किनारे लगे बिजलीं के खंबे से टकरा गया। जिससे खंबा टूटकत छात्र के ऊपर गिर गया और छात्र गंभीर रूप से घायल हो गई। हाद