शेखोपुर सराय: बहन की विदाई के रास्ते में अम्बारी गांव जाते समय भाई की दर्दनाक मौत
शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र में एक हृदयविदारक सड़क हादसे में मंगलवार शाम 5:00 बजे नालंदा के रामीबीघा निवासी 37 वर्षीय बिपिन पाण्डेय की मौत हो गई। वे अपनी बहन की विदाई कराने टोटो से अंबारी जा रहे थे, तभी बरसलीगंज की ओर से तेज रफ्तार हाइवा ने टोटो को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बिपिन की मौके पर ही मौत हो गई।