गोरखपुर: बिहार में मिली बंपर जीत से उत्साहित सांसद रवि किशन ने वीडियो बाइट जारी कर किस तरह दिया धन्यवाद, सुनिए आप
बिहार में एनडीए को मिली ऐतिहासिक जीत से उत्साहित गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए, कहा कि मैं सांसद रवि किशन शुक्ला गोरखपुर से हूं,बिहार को धन्यवाद देता हूं और मोदी जी व नीतीश कुमार जी को बधाई देता हूं,जय हो बिहार ऐतिहासिक जीत हो गइल,शिक्षित यदुवंशियों ने भी वोट किया है,उक्त जानकारी शनिवार दोपहर 3:00 बजे प्राप्त हुआ है।