परबत्ता: परबत्ता बाजार में ₹3 करोड़ की लागत से नाला निर्माण शुरू, बाजारवासियों में खुशी, जलजमाव से मिलेगी मुक्ति
परबत्ता बजार में तीन करोड़ की लागत से नाला निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। गुरुवार की शाम पांच बजे तक नाला निर्माण होने से बाजार वासियो के बीच ख़ुशी का माहौल देखा जा रहा है। अब बाजार वासियों को जलजमाव की समस्या से बहुत जल्द मुक्ति मिल जाएगा। परबत्ता बाजार में नाला उपलब्ध नहीं रहने के कारण बारिश के मौसम में जलजमाव से परबत्ता बाजार नर्क में तवदिल हो जाता था I