बोधगया के ड्रुक थूबतेन शाब्दुंग चोलिंग बौद्ध मॉनेस्ट्री में आगामी 11 से 13 जनवरी तक तीन दिवसीय मास्क डांस समारोह का आयोजन किया जाएगा।बौद्ध मॉनेस्ट्री के प्रभारी सोनम दोरजी ने सोमवार की दोपहर 12 बजे बताया कि बौद्ध भिक्षुओं के द्वारा मास्क डांस का अभ्यास किया जा रहा है।मास्क डांस समारोह में तिब्बत,भूटान सहित कई देशों के बौद्ध भिक्षु और श्रद्धालु शामिल होंगे।