फुलवरिया: मजीरवा कला टोला भरपूरवा में आग लगने से घर का सामान जला, 2 बकरियां और 4 मुर्गों की झुलसने से मौत
फुलवरिया प्रखंड के मजीरवा कला टोला भरपूरवा गांव में बीते शाम करीब 5 बजे अचानक लगी भीष्ण आग से अपरा तफरी मच गई। आग की लपटे इतनी तेज थी कि ग्रामीणों द्वारा बुझाने का प्रयास विफल हो रहा था। इस अग्निकांड में विजय शाह की पत्नी और पंच मीरा देवी के घर में रखा सारा सामान जल गया। वही दो बकरियां और चार मुर्गे की झुलसने से मौत हो गई। सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई।