बिछीवाड़ा: पुलिस ने गश्त के दौरान मालमाथा गांव में कार से गुजरात तस्करी करते 35 कार्टन शराब की जब्त, 2 तस्कर मौके से फरार
जिले के बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने मालमाथा गांव में गश्त के दौरान कार से गुजरात तस्करी करते राजस्थान निर्मित 35 कार्टन शराब बरामद की। पुलिस की गाड़ी को देखकर शराब तस्कर शराब से भरी कार को छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। वहीं, आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर तस्करों की तलाश शुरू कर दी है।