जबलपुर: क्रेशर बस्ती में अंधेरा होते ही बरसते हैं पत्थर, बस्ती के लोगों में दहशत का माहौल !! #jansamasya
तिलवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत क्रेशर बस्ती के लोग इन दिनों एक अजीबो गरीब परेशानी से गुजर रहे है, यहां रहने वाले लोगो का कहना हैं कि रात होते ही इनके घरों पर पत्थरों की बरसात शुरू हो जाती हैं, ये पत्थर छोटे मोटे नहीं होते बल्कि बड़े बड़े पत्थर होते हैं, जिससे यहां रहने वाले तमाम लोग दहशत में है "क्या हैं? पूरा मामला देखे ये रिपोर्ट"