रन्नौद: सजाई में जंगली सूअरों से परेशान किसान, फसलों को भारी नुकसान, उपाय न होने पर आत्महत्या की चेतावनी
शिवपुरी जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सजाई में जंगली सूअरों के आतंक से किसान खासे परेशान हैं। रात के अंधेरे में झुंड बनाकर खेतों में घुस रहे जंगली सूअर खड़ी फसलों को पूरी तरह बर्बाद कर रहे हैं, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। सजाई गांव निवासी किसान सतेंद्र लोधी ने गुरुवार दोपहर 12 बजे बताया है।