बालाघाट: डेंजर रोड आमाघाट के पास बाईपास मार्ग पर ऑटो पलटा, एक व्यक्ति घायल, एंबुलेंस ने पहुंचाया अस्पताल
बालाघाट नगर के समीप डेंजर रोड बाईपास मार्ग पर रविवार को शाम 5 बजे एक ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। इस दुर्घटना में ऑटो में सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि अन्य लोगों को मामूली चोटें आईं। घायल की पहचान मंगल पिता भंडारी बाहेश्वर (42 वर्ष) निवासी ग्राम सुरवाही, थाना भरवेली के रूप में हुई है।