बांसवाड़ा: आजादचौक स्थित रणछोड़राय मंदिर में सफाई के दौरान पत्थर गिरा, बैंड कर्मी बाल-बाल बचे; मंदिर का छज्जा गिरा
शहर के व्यस्ततम आज़ाद चौक क्षेत्र में रविवार को उस समय बड़ी दुर्घटना होते-होते बची, जब एक मंदिर की सफाई के दौरान उसका पुराना छज्जा बगल की एक बैंड की दुकान पर गिर गया। गनीमत यह रही कि छज्जा गिरने के समय दुकान में मौजूद बैंड के कर्मचारियों को कोई चोट नहीं लगी। अचानक हुई इस घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग सकते में आ गए।घटना रविवार दोपहर 3 बजे।