सिकंंदराबाद: चोला थाना क्षेत्र के गंगरौल गांव में आवारा पशुओं के आतंक से किसान परेशान
चोला थाना क्षेत्र के गंगरौल गांव में आवारा पशुओं के आतंक से किसान परेशान है आवारा गाय और बैलों ने किसानों की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है जिसके चलते किसान अपनी फसल बचाने के लिए रात भर रखवाली करने को मजबूर है। किसानों का कहना है कि आवारा पशुओं के झुंड खेतों में घुसकर उनकी मेहनत से उगाई गई फसल चर जाते हैं और रौंद देते हैं।