एत्मादपुर: एत्माद्दौला से सवारियों को ऑटो में बैठाकर रुपए व सामान की चोरी करने वाले गैंग के 2 अभियुक्त दबोचे गए
Etmadpur, Agra | Nov 23, 2025 थाना एत्माद्दौला पुलिस ने ऑटो में सवारियों से रुपए चोरी करने वाले गैंग के 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की। वादी से 65,000 रुपये की चोरी के बाद पुलिस ने सीसीटीवी व मुखबिर की मदद से शुशी उर्फ कुंवर उर्फ विजय व समीर को पकड़ा। कब्जे से 35,000 रुपये व घटना में प्रयुक्त ऑटो बरामद कर न्याय दिलाया।