नोहर: नोहर में समर्थन मूल्य पर मूंगफली व मूंग की खरीद न होने से गुस्साए किसानों ने क्रय-विक्रय सहकारी समिति पर धरना दिया
नोहर,समर्थन मूल्य पर मूंगफली व मूंग की खरीद न होने के कारण गुस्साए किसानों ने गुरुवार को नोहर क्रय-विक्रय सहकारी समिति के आगे धरना लगा दिया। माकपा नेता मंगेज चौधरी के नेतृत्व में किसान यहां क्रय-विक्रय सहकारी समिति पहुंचे। जहां सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कि गई। मंगेज चौधरी ने राज्य सरकार को किसान विरोधी बताया बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।