शाहपुरा: जुए के फड़ों पर छापा, 6 जुआड़ी गिरफ्तार, ₹23,060 ज़ब्त, बरगी पुलिस की कार्रवाई
सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां जुआड़ी 2 जुआ फड़ लगाकर ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते दिखे जिन्हें घेराबंदी कर दोनों जुआ फड़ों से 6 जुआड़ियों को पकड़ा गया, नाम पता पूछने पर सभी जुआड़ियों ने अपने नाम विनीत पटेल, रोहित जायसवाल, फूलचंद तिवारी, राकेश पटेल, गोपाल स्वामी, शेख अकरम बताये जुआड़ियों के पास एवं फड़ों से ताश के पत्ते एव