कसमार में किशोरियों के बीच फुटबॉल तथा कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन, कसमार प्रखंड के पोंडा खेल मैदान में सहयोगिनी संस्था की ओर से आज किशोरियों का खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कसमार प्रखंड की सात पंचायत की किशोरी फुटबॉल तथा फुटबॉल टीमों के बीच टूर्नामेंट आयोजित की गयी। इस दौरान पोंडा, गर्री , दुर्गापुर, खैराचतर, टांगटोना, बगदा