शिव: शिव उपखंड क्षेत्र के पुषड़ गांव में पावर विंड कंपनी की लापरवाही से बुजुर्ग व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
Sheo, Barmer | Dec 11, 2025 शिव उपखंड क्षेत्र के पुषड गांव में घर से गांव की और लौट रहे थे बाइक सवार बुजुर्ग तभी रास्ते पर पावर विंड कंपनी की विधुत लाइन जमीन पर नीचे पड़ी हुई थी जिससे पुषड शिव निवासी स्वरूप खान पुत्र हैदर खान कल बुधवार 3 बजें घर से गांव की और लौट रहे थे उसी दौरान चपेट में आ गए और वे गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको गंभीर अवस्था में बाड़मेर राजकिय जिला अस्पताल लाया गया