रामसनेही घाट: दरियाबाद के लालपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रेन से गिरकर अज्ञात युवक की हुई थी मौत, आज मृतक की पहचान हुई
लालपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास शनिवार की देर शाम ट्रेन से गिरकर एक अज्ञात युवक की मौत हो गई थी। सूचना पर दरियाबाद पुलिस मौके पर पहुंची थी काफी प्रयास के बाद आज रविवार की सुबह 11:00 बजे एक रिश्तेदार के द्वारा युवक की पहचान की गई। मृतक की पहचान मनोज यादव उम्र लगभग 25 वर्ष पुत्र केशवराम नोहरी का पुरवा मजरे खानपुर शंभू दयाल के रूप में हुई है।