जानकारी सोमवार शाम 7 बजे मिली कस्बाथाना क्षेत्र में शनिवार सुबह गिरे DRDO के बैलून का पता चल गया है। बैलून अमरोद क्षेत्र में मिला है। इससे पहले रामपुर व सेमली तलहटी गांव में बैलून के दो बॉक्स मिले थे, जिन्हें सेना की टीम ने अपने साथ श्योपुर ले गई। प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि बैलून नियमित मौसम परीक्षण प्रक्रिया का हिस्सा था।