संडीला: बघौली क्षेत्र में लखनऊ–हरदोई मार्ग पर पिपोना मोड़ के पास हादसा, साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल
बघौली क्षेत्र में लखनऊ हरदोई राष्ट्रीय मार्ग पर पिपोना मोड़ के समीप सोमवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ग्राम गंगूपुवा मजरा पिपोना निवासी रामकुमार पुत्र जंगू साइकिल से अपने घर की ओर लौट रहे थे। जैसे ही वे पिपोना मोड़ के करीब पहुंचे, तभी पीछे से आ रही एक अज्ञात तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।