सहारनपुर: गांव पजराना में संदिग्ध परिस्थितियों में झोपड़ी में लगी आग, हादसे में विकलांग किसान की जलकर हुई दर्दनाक मौत
सहारनपुर के गांव पजराना में एक विकलांग व्यक्ति की झोपड़ी में आग लगने से जलकर मौत हो गई। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही देर में पूरी झोपड़ी राख हो गई। झोपड़ी के पास खड़ी मोटरसाइकिल भी आग की चपेट में आकर जल गई। घटना से गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई, लेकिन आग की तेज लपटों के कारण कोई बचाव कार्य नहीं कर सका।