खाचरौद: तहसील का आखिरी गांव: 12 किमी प्रधानमंत्री सड़क मार्ग पर गड्ढे ही गड्ढे, दोनों किनारे भी कटे
खाचरोद तहसील मुख्यालय से आखरी गांव तक पहुचना हुआ मुश्किल, जी हां हम बात कर रहे हैं खाचरोद के चिरोला से बागेड़ी और नंदियासी गांव जो तहसील का आखरी गांव है जहां वर्षों पुराना प्रधानमंत्री सड़क मार्ग बना हुआ है, जीस पर ग्रामीणों का आवागमन मुश्किल हो गया है , सड़क मार्ग पुरा उखड़ा हुआ है जगह जगह गड्ढे ही गड्ढे हैं ।