निचलौल क्षेत्राधिकारी शिव प्रताप सिंह ने ठूठीबारी कोतवाली का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया। उन्होंने मालखाना, हवालात, कार्यालय कक्ष, अभिलेख, केस डायरी, रोजनामा व सीसीटीवी सिस्टम की गहन जांच की। लंबित मामलों की अद्यतन प्रगति के निर्देश दिए। साफ-सफाई और सुव्यवस्थित व्यवस्था पर थानाध्यक्ष व टीम की सराहना की।