बाराकोट: विकास खंड बाराकोट के बर्दाखान में पुलिस ने 5 पेटी अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
गुरुवार को बाराकोट चौकी प्रभारी हरीश प्रसाद ने अपराह्न तीन बजे बताया कि बाराकोट और लोहाघाट थाना पुलिस रुटिन चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान बर्दाखान बाराकोट क्षेत्र में अल्टो कार में आते हुए पंकज अधिकारी (28) निवासी मटियाल रैघाड़ी बाराकोट के वाहन को चैक करने पर पांच पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की।