कुशेश्वर स्थान पूर्बी: महादेव मठ गांव में आग लगने से 70 से अधिक घर जलकर हुए राख, सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी
महादेव मठ गाँव मे आग लगने से 70 घर से अधिक घर जलकर राख हो गया है। बता दें कि महादलित टोल महादेव मठ में आग की ऐसी भयावह स्थिति थी कि लोग अपने जान बचाकर निकले घर मे रखे अनाज,कपड़ा सहित सभी समान जलकर राख हो गया है।