खरसावां-चाईबासा मुख्य मार्ग पर पान्ड्राशाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत पाताहातु रेलवे फाटक के समीप एक मालवाहक हाईवा पलट गई. जिससे वाहन चालक बाल बाल बच गए. मिली जानकारी के अनुसार मालवाहक हाईवा (JH 13F 1866) बुधवार सुबह लगभग पांच बजे खरसावां के आकर्षणी के समीप से डस्ट लेकर चाईबासा की ओर जा रहा था. इसी दौरान पाताहातु रेलवे फाटक के समीप वाहन चालक माधव सरदार को झपकी आ