औरंगाबाद: सर्वाधिक प्राथमिकी दर्ज करने में नगर थाना सबसे आगे
व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के शुक्रवार तक जी. आर. रजिस्टर के अनुसार साल 2025 में नगर थाना का प्राथमिकी दर्ज संख्या -736 पहुंच गई है। रविवार के अपराह्न तीन बजे इसकी जानकारी देते हुए अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि सबसे कम मामले महिला थाने में -61 दर्ज है, आगे बताया कि बारूण थाना में- 531, मुफ्फसिल थाना में- 436, मदनपुर थाना में- 427, नबीनगर थाना में- 34