नगर कोतवाली क्षेत्र के रामपथ पर एक कार ने कैंट थाना चीता दस्ते की बाइक को टक्कर मार दी, जिससे ड्यूटी पर तैनात दरोगा घायल हो गए। घायल दरोगा की पहचान उपनिरीक्षक आशु प्रताप सिंह के रूप में हुई है। घटना के दौरान सरकारी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। शिकायत पर पुलिस ने सड़क दुर्घटना की रिपोर्ट दर्ज की है।