शिवसागर: बड्डी थाना क्षेत्र के रायपुर चोर बाजार में सड़क पार करते समय तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से एक महिला की हुई मौत
बड्डी थाना क्षेत्र क़े रायपुर चोर बाजार में आज गुरुवार की सुबह 5 बजे क़े करीब एक महिला की मौत हो गई। मिली जानकारी क़े अनुसार मृतक महिला सड़क पार करते समय एक तेज़ रफ्तार बाईक क़े चपेट में बुधवार की रात क़े 8 बजे क़े करीब आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी।जिसको ईलाज को लेकर सासाराम क़े सदर अस्पताल में भेजा गया था।वही आज ईलाज क़े दौरान उसकी मौत हो गई।मृतक महिला का नाम