श्रीमाधोपुर: रींगस में यातायात व्यवस्था चरमराई, ट्रैफिक पुलिस की नफरी कम होने के कारण हमेशा लगता है जाम, उच्च अधिकारी नहीं दे रहे हैं
रींगस एन एच 52 पर रींगस से लेकर भोपतपुरा तक लगा जाम,पिछले कई घंटो से जाम के हालात,मिल तिराहे पर एक ट्रेफिक पुलिसकर्मी के हवाले पुरी व्यवस्था,आज रविवार को श्याम भक्तो की है भारी भीड़, आखिर ट्रैफिक पुलिस की नफरी की पूर्ति हो तब मिले जाम से निजात,क्या जिला पुलिस प्रशासन देगा ध्यान