रविवार को दोपहर 1:00 बजे बेमेतरा शहर के वार्ड क्रमांक 14 में देवांगन परिवार में जारी श्रीमद् भागवत कथा में नगर पालिका के अध्यक्ष विजय सिन्हा शामिल हुए हैं ।जहां देवांगन परिवार के लोगों से मुलाकात की है ।कृष्ण जी की पूजा अर्चना कर क्षेत्र के सुख समृद्धि का कामना किया है। वहीं इस दौरान पार्षद नीतू कोठारी भी मौजूदथे।