गड़हनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सभागार में शनिवार दोपहर 3 बजे बेटी जन्मोत्सव कन्या रत्न सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन में उपस्थिति 42 कन्या के माताओं को बीडीओ अर्चना कुमारी के हाथों बेबी किट दी गई। जबकि स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा 74 माताओं का लिस्ट दिया गया था। ये कार्यक्रम बाल विकास निगम कल्याण विभाग के बैनर तले की गई थी।