गुरुवार को 2 बजे सशस्त्र सीमा बल 66 वीं वाहिनी के बीओपी सोनपिपरी घाट के जवानों ने गश्त के दौरान भारत नेपाल सीमा के पिलर संख्या 534 के पास से यूरिया खाद और बाइक पकड़कर अग्रिम कार्रवाई हेतु नौतनवां कस्टम को सौंप दिया है।बरामद 14 बोरी यूरिया खाद और दो बाइक को पकड़कर अग्रिम कार्रवाई हेतु नौतनवां कस्टम को सौंप दिया है।