महेशपुर: आदिवासी साफा होड़ ने पाता पूजा धूमधाम से मनाया
प्रखंड के भवानीपुर गांव में सोमवार को दोपहर 3 बजे आदिवासी साफा होड़ ने पुरखा बाबा के नेतृत्व में पाता (चड़क) पूजा प्रखंड कलिदासपुर,तारापुर, धावा, बिलासपुर,भीमपुर, तेलियापोखार, बोड़हापोखर,खिजुरडंगाल, आमचुआ सहित कई गांवों के आदिवासी महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं ने धूमधाम से मनाया गया