श्योपुर। 132 केव्ही उपकेन्द्र बडौदा पर स्थापित 132 केव्ही मैन बैस पर मैन बस साइड का बी फेज क्लेम्प हॉट प्वांइट का कार्य किये जाने के चलते शनिवार को इस उपकेन्द्र से निर्गर्मित 33 केव्ही फीडर बडौदा सहित भूरवाडा, सलमान्या, ललितपुरा आदि बिजली बंद रहेंगीे। यह जानकारी उपमहाप्रबंधक ने शुक्रवार को शाम 06 बजे जानकारी दी।