शनिवार दोपहर बालाघाट–गोंदिया रेलवे मार्ग पर स्थित कोसमी बंदरझिरिया क्षेत्र में एक हृदयविदारक हादसा हो गया था। मालगाड़ी की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। मृतक की पहचान सरस्वती नगर वार्ड क्रमांक 28 निवासी 60 वर्षीय प्रहलाद पिता हीरालाल गेड़ाम के रूप में हुई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया था।