मोहनिया: शारदा ब्रजराज के समीप तीन ट्रकों की जोरदार टक्कर, केबिन में फंसे चालक को निकाला गया, इलाज जारी
मोहनिया थाना क्षेत्र के दिल्ली कोलकाता हाईवे पर शारदा ब्रजराज हाई स्कूल के समीप शुक्रवार के संध्या 4:15PM बजे तीन ट्रकों की आपस में जोरदार टक्कर में दो ट्रक के चालक केबिन में फंस गए जिन्हें मशक्कत के बाद बाहर निकाला इलाज के बाद रेफर कर दिया।घायल ट्रक चालक की पहचान गया निवासी शत्रुघ्न सिंह और कानपुर निवासी अनिल तिवारी के रूप में हुई,देखिए ग्राउंड रिपोर्ट।