बज्जू उपखंड के सीमावर्ती भलूरी गांव में 31 जनवरी को हिंदू सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राजस्थान क्षेत्र प्रचारक निंबाराम शामिल होंगे। यह गांव पाक विस्थापितों की बहुलता वाला क्षेत्र है।सम्मेलन के लिए भलूरी, डण्डकला, बांधली, बीकेन्द्री, बिजेरी और 2 बीएलएम सहित कई गांवों में पोस्टर का विमोचन किया गया।