क्षेत्र के ढकरा गांव में आस्था और सामाजिक जिम्मेदारी की मिसाल पेश करते हुए रिटायर्ड सूबेदार शिव सिंह चौहान ने सिद्धबाबा मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य अपने खर्च पर शुरू कराया है। उन्होंने लगभग तीन लाख रुपये की धनराशि मंदिर पुनर्निर्माण हेतु समर्पित करते हुए बुधवार शाम करीब 5 बजे बताया कि सेना में नौकरी लगने से लेकर जम्मू-कश्मीर जैसे इलाकों से सुरक्षित लौटा हूँ।