राजगढ़: कडक़ड़ाती ठंड में गुलपुरा सड़क किनारे एक व्यक्ति का हैरान करने वाला वीडियो आया सामने, सिहाग ने किया रेस्क्यू
Rajgarh, Churu | Jan 10, 2026 सादुलपुर से गुलपुरा को जाने वाली सडक़ किनारे एक कडक़ड़ाती भारी ठण्ड में एक व्यक्ति का हरान करने वाला वीडियों सामने आया है, जिसमें यह व्यक्ति कडक़ाती ठंड में रातभर खुल्ले आसमान में पड़ा रहा, जिसको सामाजिक कार्यकर्ता विग्स एनजीओ अध्यक्ष सुमेर सिंह सिहाग सिहाग में अपने वाहन से सकुशल सादुलपुर के सिद्धमुख मोड़ पर पहुंचा कर मानवता का संदेश दिया है।लोगो ने प्रशंसा की।