कोतेईबीरा में नववर्ष पिकनिक पर उमड़ी श्रद्धालुओं व ग्रामीणों की भारी भीड़, फरसाबहार क्षेत्र के कोतेईबीरा में गुरुवार की दोपहर 12 बजे नववर्ष के अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु व ग्रामीण पिकनिक मनाने पहुँचे। ओड़िशा, झारखंड तथा जशपुर जिले सहित आसपास के क्षेत्रों से लोग परिवार के साथ ईब नदी किनारे पंमशाला से लवाकेरा तक पहुंचे, जहां दिनभर चहल-पहल बनी रही।