बरेहटा क्षेत्र के मुख्य मार्गों से लेकर ग्रामीण संपर्क सड़कों तक इन दिनों आवारा मवेशियों का जमावड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। सड़क किनारे और बीचों-बीच बैठे ये मवेशी न केवल यातायात व्यवस्था को बाधित कर रहे हैं, बल्कि वाहन चालकों के लिए हादसों का बड़ा कारण भी बनते जा रहे हैं स्थानीय लोगों का कहना है कि शाम और रात के समय हालात और भी भयावह हो जाते हैं।