मड़ियाहू: मड़ियाहूं PG कॉलेज की कैडेट छात्रा को पर्वतारोहण में मिला अल्फा ग्रेड, कॉलेज के प्राचार्य व प्रबन्धक ने दी बधाई
भारतीय थल सेना द्वारा आयोजित पर्वतारोहण अभियान के स्कीइंग ट्रेनिंग में 98 UP बटालियन की मड़ियाहूं PG कॉलेज की छात्रा कैडेट रुचि गुप्ता को अल्फा ग्रेड प्राप्त हुआ।उत्तर प्रदेश से ग्रुप B से 2 कैडेट SW तथा ग्रुप A से दो SD कैडेट ने इस ट्रेनिंग में प्रतिभाग किया इस प्रकार उत्तर प्रदेश से कुल 4 कैडेटो ने प्रतिभाग किया जिसमें मडियाहू PG कॉलेज की कैडेट को मिला।