नैनीताल: सीओ भवाली ने तत्परता दिखाते हुए वाहन दुर्घटना में घायल व्यक्ति को समय पर अस्पताल पहुंचाकर बचाई जान
कैंची धाम से सुरक्षा यातायात व्यवस्था का जायजा लेकर भवाली की तरफ लौट रहे CO सुमित पांडे को सूचना मिली कि एक पिकअप वाहन 15 से 20 फीट नहर में जा गिरा है। बिना देरी किए उन्होंने तत्काल ही रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया इसके बाद पुलिस फोर्स व स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया।घायलो को तत्काल अस्पताल पहुंचकर कर उसकी जान बचाई।