गुरूर: ग्राम कोलिहामार में दो मोटरसाइकिलों की आपस में टक्कर, दुकानदार और स्कूली बच्चे हुए घायल
Gurur, Balod | Nov 12, 2025 हिरेश कुमार साहू के सिर तथा हाथ में गंभीर चोट लगने के कारण धमतरी के अस्पताल में रेफर किया गया। इस घटना में शासकीय महाविद्यालय गुरूर से ग्राम कनेरी की तरफ जा रहे दो छात्रों की लापरवाही बताई जा रही है।