पिछले 25 महीनों से अनवरत चल रही राधा रानी तीन वन परिक्रमा के 26 वें सोपान में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।कड़ाके की सर्दी और घना कोहरा होने के बाद भी मांट तहसील के गेट पर शनिवार सुबह नौ बजे ही हजारों श्रद्धालु एकत्रित हो गए। मांट से चलकर परिक्रमा सीधे राधारानी मानसरोवर जाएगी,यहां रास्ते में गांव भीम में परिक्रमा का ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया जायेगा