गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे कस्बा के चौराहे पर चार पहिया वाहन की टक्कर से गौवंसी गंभीर रूप से घायल हो गयी।मौके पर खड़े युवाओं ने दौड़कर कार चालक को पकड़ा।इसी दौरान मौके पर पुलिस आ गई।ततकाल मौके पर पशु डॉक्टर मनोज कुमार के द्वारा घायल गॉंवशी का उपचार किया गया डॉक्टर ने बताया कि गौवंशी का पीछे का एक पैर टूट गया है।फिलहाल उपचार जारी है।