शाजापुर जिले के सुनेरा थाना क्षेत्र में NH52 पर शुक्रवार देर रात 11 करीब बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सुनेरा ब्रिज के पास एक चलती पिकअप वाहन का अचानक टायर निकल जाने से वह बेकाबू होकर पलट गया। गनीमत रही कि हादसे में किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई। पिकअप वाहन में 110 से अधिक टाइल्स की पेटियां भरी हुई थीं। वाहन के पलटते ही ये पेटियां सड़क पर पर बिखर गई।